Apki Beti Scholarship Yojana 2024: केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी सभी के लिए लाभदायक योजनाओं की शुरुआत करती रहतीं हैं जैसे महिलाओं के लिए “लखपति दीदी योजना” एक बड़ी महत्वाकांक्षी योजना है। इसी क्रम में Apki Beti Scholarship Yojana राजस्थान में शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढ़ रही छात्राओं को 2,100 तथा₹2,500 रुपए हर छात्रा को दिए जाते हैं।
Apki Beti Scholarship Yojana 2024 राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ रही बेटियों के लिए यह छात्रवृत्ति योजना उनकी पढ़ाई में गुणवत्ता लाने के लिए लॉन्च की गई है। Apki Beti Scholarship Yojana 2024 के अंतर्गत ऐसी छात्राएं जो सरकारी स्कूलों में अलग-अलग कक्षाओं में शिक्षारत हैं उनके लिए शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत अलग-अलग कक्षाओं के अनुसार उन्हें ₹2,100 से लेकर 2,500 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
इस लेख में हम आपको Apki Beti Scholarship Yojana 2024 की संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। यदि आप अपने बच्चों के लिए इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो लेख में दी गई बातों को गौर से पढ़ें। इसके लिए पात्रता क्या होगी, कैसे अप्लाई कर सकते हैं, इस योजना से क्या लाभ है और इसके द्वारा स्कॉलरशिप बेटी को कैसे प्राप्त होगी। इन सभी तथ्यों पर गहनता से चर्चा करेंगे और सटीक जानकारी आपको प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
आपकी बेटी योजना स्कॉलरशिप 2024 क्या है?
दरअसल राजस्थान सरकार ने आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना 2024 की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत पात्र छात्राएं अपने दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किस प्रकार करवा सकती हैं और कैसे इस योजना के अंतर्गत 2,100 रुपए से ₹2,500 तक की छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकती हैं इस लेख में आपको जानने को मिलेगा।
यह भी पढ़ सकते हैं–
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त के बारे में संपूर्ण जानकारी
- पीएम सुभद्रा योजना 2024 (Latest)
- Rashan Card E KYC Guidelines 2024
- Rashan Card New Rules 2024
- New Benefits Of E–Shram Card Yojana 2024
यह योजना उन गरीब छात्राओं के लिए शुरू की गई है जो अपनी शिक्षा को उच्च स्तर तक ले जाने के लिए सक्षम नहीं होती हैं।उनकी पारिवारिक अर्थ स्थिति इस प्रकार की होती है कि वह केवल 10th और 12th की ही परीक्षा उत्तीर्ण कर पाती हैं तथा आगे उनके सपने अधूरे के अधूरे रह जाते हैं। इसी वित्त विहीनता को दूर करने और बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार उन्हें पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करती है ताकि पढ़ाई के प्रति उन्हें प्रोत्साहन मिले।
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढ़ रही बालिकाओं के अच्छे भविष्य के लिए आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई है। राजस्थान शिक्षा मंत्रालय ने इस योजना को कक्षा 1 से 12वीं तक की पढ़ाई सरकारी स्कूलों में करने वाली छात्राओं की शिक्षा गुणवत्ता को उच्च बनाने के लिए इस योजना शुरुआत की है। आपको बता दें कि राजस्थान सरकार के अंतर्गत इस योजना की शुरुआत राजस्थान बालिका कल्याण मंत्रालय के द्वारा की गई है।
इसमें छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके साथ-साथ उन्हें अपने भविष्य को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा। शिक्षा के लिए संघर्षशील छात्राओं को उनकी वित्त विहीनता के कारण शिक्षा में कोई परेशानी नहीं होगी। राजस्थान सरकार का उद्देश्य बालिकाओं को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए उन्हें प्रेरित करना है। शिक्षा के क्षेत्र में उनकी भागीदारी को मजबूत बनाने के लिए राजस्थान सरकार प्रतिबद्ध है।
Apki Beti Scholarship Yojana 2024 का क्या उद्देश्य है?
राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत ऐसे गरीब परिवारों की बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है जो अल्प वित्त के कारण बेटियों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाते हैं। स्कूल की फीस भरने के लिए इन परिवारों के पास पैसे नहीं होते हैं। इसलिए राजस्थान बालिका कल्याण मंत्रालय के द्वारा कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई के लिए इन छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। जिससे यह छात्राएं अपनी पढ़ाई को सुचारू रख सकें और उनके परिवारों पर छात्राओं की शिक्षा का बोझ कम हो सके।
राजस्थान सरकार में इस पहल को राजस्थान की बेटियों के लिए शुरू किया है। जिससे वह अच्छी शिक्षा प्राप्त करके और नियमित कक्षाओं में पढ़ाई करने के बाद सरकारी तथा प्राइवेट क्षेत्र में अपने स्किल के द्वारा देश की प्रगति में भागीदारी निभा सकें।
Apki Beti Scholarship Yojana 2024 के द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न लाभ
आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना 2024 राजस्थान के अंतर्गत राजस्थान बाल कल्याण द्वारा संचालित की गई है जिसके अंतर्गत राजस्थान की शिक्षा प्राप्त करने वाली बालिकाओं को जो राजस्थान के राजकीय विद्यालयों में अपनी शिक्षा प्राप्त कर रही हैं उन्हें स्कॉलरशिप के रूप में ₹2,500 तक प्रदान किए जा रहे हैं जिससे उनकी फीस आदि में कोई परेशानी न हो सके। तो आइए इस योजना के कुछ मुख्य लाभों के बारे में जान लेते हैं।
- आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना राजस्थान के तहत कक्षा 1 से 12वीं तक सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाली गरीब छात्राओं को ₹2,100 रुपए से लेकर ₹2500 तक स्कॉलरशिप यानी छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।
- इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्राप्त करके राजस्थान की बालिकाओं का मनोबल शिक्षा के प्रति उच्च होगा जिससे वह अन्य कार्यों से ध्यान हटाकर अपनी शिक्षा को महत्व देंगी।
- राजस्थान के जो परिवार बालिकाओं की शिक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं तथा बालकों की शिक्षा के प्रति ध्यान लगाते हैं ऐसे परिवारों को बालिकाओं की छात्रवृत्ति के द्वारा उन्हें शिक्षा दिलाने में कोई कठिनाई नहीं होगी।
- राजस्थान के अंतर्गत आउटसोर्सिंग तथा संविदा और प्राइवेट सेक्टर में अनेक प्रकार की नौकरियों का सृजन किया जाता है जिनके अंतर्गत बालिकाओं की शिक्षा पूर्ण होने के बाद उन्हें कार्य करने का अवसर प्रदान किया जा सकेगा।
- इस स्कॉलरशिप से सरकारी स्कूलों में पढ़ रही बच्चियों में पढ़ाई के प्रति लालच व्याप्त होगा और वह अपनी शिक्षा में गुणवत्ता लेकर आएंगी।
Apki Beti Scholarship Yojana Rajisthan के लिए पात्रता क्या है?
आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना राजस्थान के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई करने वाली बेटियों के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना में कौन परिवार आवेदन कर सकते हैं तथा उनके लिए पात्रता क्या होगी इस पर भी गौर कर लेते हैं।
- सबसे पहली बात आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना राजस्थान सरकार के द्वारा संचालित है इसलिए छात्र को राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- यदि इस योजना का लाभ बालिकाएं लेना चाहती हैं तो उन्हें राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों में पढ़ना अनिवार्य है।
- छात्राओं को उस स्कूल में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक पढ़ाई करना आवश्यक है तथा बालिका यदि किसी कक्षा में भी दाखिला लेती है तो भी वह इस योजना के लिए पात्र मानी जाएगी।
- राजस्थान की ऐसी छात्रा जो कक्षा 1 से लेकर 5 वीं तक किसी प्राइवेट अथवा निजी स्कूल में पड़ी हैं और उन्होंने छठी कक्षा में राजस्थान के सरकारी स्कूल में दाखिला लिया है। उन्हें भी इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
- गरीब परिवारों की ऐसी छात्राएं जिनकी सालाना आमदनी डेढ़ लाख रुपए से कम है उन्हें इस योजना से जोड़ा जाएगा।
- परिवार की आर्थिक स्थिति के अनुसार उन छात्राओं को भी इस योजना का लाभ प्राप्त होगा जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है या वह अपंग हो चुके हैं।
आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना राजस्थान 2024 में लगने वाले दस्तावेज
आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना राजस्थान 2024 के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आगे हम यही जानने वाले परंतु उससे पहले एक बार फिर आपको बता दें कि इस योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा की गई है जिसमें कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की गरीब परिवारों की छात्राओं को ₹2,100 से लेकर ₹2,500 तक छात्रवृत्ति दी जाएगी।
- बालिका का आधार कार्ड
- बालिका के परिवार के मुखिया का आय प्रमाण पत्र
- बालिका का मूल निवास प्रमाण पत्र
- बालिका का जाति प्रमाण पत्र
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र (यदि हो)
- अन्य किसी स्कूल से आई हुई छात्रा का ट्रांसफर सर्टिफिकेट।
- छात्रा का स्कूल द्वारा निर्गत आइडेंटिटी कार्ड।
- छात्रा का स्कॉलरशिप बैंक खाता पासबुक
- छात्रा के परिवार में किसी का आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
उपरोक्त सभी दस्तावेजों की एक फाइल बनाकर छात्र को रखनी होगी और अपने स्कूल के प्रिंसिपल को सबमिट करनी होगी। जिसके तहत आपका संपूर्ण सत्यापन किया जाएगा। उसके बाद आप स्कॉलरशिप प्राप्त करने की पात्र होंगी।
Apki Beti Scholarship Yojana 2024 राजस्थान की आवेदन प्रक्रिया क्या है?
आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने के लिए राजस्थान की बालिकाओं को क्या करना होगा इसके बारे में आगे जानेंगे और साथ ही यह भी जानेंगे कि आपको आवेदन करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा।
- सर्वप्रथम आपको इस योजना के आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.rajisthan.nic.in पर जाना होता है।
- अगले चरण में आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना के बारे में आपको जानकारी प्राप्त होती है।
- इसके बाद आप जिस सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं आपको अपने कक्षा अध्यापक से संपर्क करना होता है।
- आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना राजस्थान का आवेदन पत्र आपको स्कूल से ही दिया जाता है।
- यह आवेदन पत्र सभी स्कूलों को राजस्थान बाल विकास कल्याण मंत्रालय द्वारा आवंटित किया जाता है।
- उसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों को स्कूल में जमा करना होता है।
- आवेदन पत्र को आपको पूर्ण रूप से सही प्रकार से भरकर पुनः अपने कक्षा अध्यापक को सभी प्रमाण पत्रों के साथ जमा करना होता है।
यदि आप इस योजना की पात्रता को पूर्ण कर लेती हैं तो छात्रा को हर साल बैंक खाते में ₹2,100 से ₹2,500 तक की राशि भेजी जाती है।
Apki Beti Scholarship Yojana 2024 के अंतर्गत किन छात्राओं को कितनी छात्रवृत्ति मिलती है।
कक्षाएं | छात्रवृत्ति राशि |
कक्षा 1 से 8 तक | ₹2,100/ |
कक्षा 9 से 12 तक | ₹2,500/ |
FAQ,s
Q. Apki Beti Scholarship Yojana 2024 कहां शुरू की गई है?
A. यह योजना राजस्थान राज्य में शुरू की गई है।
Q. आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना का फॉर्म कैसे भरें?
A. योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र को डाउनलोड करें या स्कूल से भी प्राप्त कर सकते हैं। उसके बाद अपनी डिटेल्स जैसे अपना नाम जो आधार कार्ड में हो, पिता का नाम, कक्षा का नाम, सरकारी स्कूल का नाम आदि भरकर सबमिट कर दें उसके बाद वेरिफिकेशन होता है और लाभ मिलने लगता है।
Q. आपकी बेटी योजना क्या है?
A. इस योजना में आवेदक छात्रा जो 1 से लेकर 12वीं तक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची को ₹2,500 दिए जाते हैं।