Namo Saraswati Scholarship Yojana 2024: छात्राओं की बल्ले बल्ले | मिलेंगे ₹25000 रुपए | Apply Online

Namo Saraswati Scholarship Yojana 2024: नमो सरस्वती स्कॉलरशिप योजना ऐसी योजना है जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को पढ़ाई जारी रखने के लिए₹25000 स्कॉलरशिप दी जाती है। भारत में ऐसे कई परिवार हैं जिनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है जिसकी वजह से वह लड़कों की पढ़ाई हो तो सुचारू रख सकते हैं लेकिन लड़कियों की पढ़ाई के लिए उन्हें सोचना पड़ता है। उनकी फीस देने के लिए भी परिवार के पास पैसा नहीं होता जिससे छात्राएं अपने सपने को पूर्ण नहीं कर पाती हैं और उन्हें पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है।

Namo Saraswati Scholarship Yojana 2024

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात राज्य में रहने वाली बालिकाओं के लिए इस योजना का शुभारंभ किया है इस योजना में आर्थिक रूप से पिछड़ी हुई बालिकाओं के खाते में₹25000 प्रति वर्ष स्कॉलरशिप के रूप में दिया जाएगा। जो छात्र हैं पढ़ना चाहते हैं और पद के अपने सपनों को पूरा करना चाहती हैं उनके लिए यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। नमो सरस्वती योजना 2024 के तहत 11वीं एवं 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को ₹25000 की छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खातों में देगी।

आपको बता दें कि नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना 2024 राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत गुजरात राज्य में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा को सरल और सुलभ बनाने के लिए नई पहल की जा रही है। इस योजना के द्वारा अकादमी की शिक्षा के साथ-साथ टेक्नोलॉजी और विज्ञान शिक्षा को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। भारत में विज्ञान और टेक्नोलॉजी के बढ़ते कदमों को देखते हुए विज्ञान और टेक्नोलॉजी की शिक्षा आवश्यक होती जा रही है। देश की प्रगति में विज्ञान और टेक्नोलॉजी का बहुत बड़ा महत्व है इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी भारत विकसित देशों की रफ्तार में सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है।

रोजगार के क्षेत्र में यदि बात करें तो विज्ञान और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सबसे अधिक रोजगार हैं जिनके लिए गुजरात सरकार ने नमो सरस्वती योजना की शुरुआत की है जिससे आर्थिक रूप से पिछड़े हुए परिवार अपनी बालिकाओं को अधिक पढ़ सकें। Namo Saraswati Scholarship Yojana 2024 विज्ञान और टेक्नोलॉजी की दिशा में एक नई पहल है।

Namo Saraswati Scholarship Yojana 2024 क्या है?

नमो सरस्वती स्कॉलरशिप योजना या नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना 2024 एक ऐसा प्रोग्राम है जो गुजरात सरकार द्वारा शुरू किया गया है। जिसमें गरीब परिवार की छात्राओं को उनकी पढ़ाई जारी रखने के लिए ₹25000 स्कॉलरशिप के रूप में उनके खाते में सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने इस योजना की घोषणा हाल ही में की है। सरस्वती विज्ञान साधना योजना को 2020 में शुरू किया गया था इसी शिक्षा नीति के अंतर्गत नमो सरस्वती स्कॉलरशिप योजना 2024 की शुरुआत की गई है। इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं को विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में बढ़ चढकर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया है।

Namo Saraswati Scholarship Yojana 2024

इस योजना के एक माध्यम से गरीब तथा मध्यम परिवार की बालिकाओं₹25000 की राशि स्कॉलरशिप के रूप में दी जाएगी इस योजना के तहत ऐसी बालिकाएं जो साइंस स्ट्रीम से 11वीं तथा 12वीं कक्षा में शिक्षारत हैं उन्हीं को इस योजना का लाभ मिल सकता है साइंस स्ट्रीम से पढ़ने वाली बालिकाएं विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में अपना योगदान कर सकती हैं यह पैसा बालिकाओं के बैंक खाते या उनके परिवार के किसी सदस्य के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बालिकाओं की स्थिति को मजबूत करने के लिए और उन्हें पढ़ाई की ओर अग्रसर करने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है।

Namo Saraswati Scholarship Yojana 2024 Overview

योजना का नाम Namo Saraswati Scholarship Yojana 2024
कहां के लिएगुजरात राज्य के लिए
किसके द्वारा शुरू हुईगुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल जी के द्वारा
कब शुरू हुई12 मार्च 2024
आवेदन कैसे करें Online Portal के द्वारा
Official Website Click Here
Apply Link Available Comming Soon
Namo Saraswati Scholarship Yojana 2024

Namo Saraswati Scholarship Yojana 2024 Eligibility

गुजरात सरकार द्वारा इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्राओं को नियमों व शर्तों को पढ़कर इसके पात्रता मानदंड को पूर्ण करना होगा। तभी इस योजना का लाभ मिल सकेगा।

  • छात्र गुजरात राज्य की मूल निवासी हो और गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) विज्ञान विषय से 10वीं की परीक्षा में 50% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 12वीं की परीक्षा भी राजकीय इंटर कॉलेज में विज्ञान विषय से उत्तीर्ण की हो या केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) मान्यता प्राप्त स्कूल से की हो। तभी योजना का लाभ मिलेगा।
  • छात्र ने गुजरात सरकार अनुदानित स्कूल से 9 वीं और 10 वीं कक्षा में पढ़ाई की हो तथा यह स्कूल गुजरात सरकार द्वारा अनुदानित हो विद्यार्थी ने नवी तथा दसवीं कोई भी एक कक्षा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्वायत्त माध्यमिक शिक्षा परिषद के राजकीय स्कूल से किसी एक कक्षा में पढ़ाई की हो उसे भी इस योजना का लाभ मिलेगा एवं छात्र के परिवार की वार्षिक आय ₹6 लाख से कम होना आवश्यक है।

Namo Saraswati Scholarship Yojana 2024 Online Registration

  • गुजरात सरकार ने 2024 25 के बजट में छात्राओं के लिए 12 मार्च 2024 को इसी योजना की घोषणा की है
  • इस योजना के तहत गुजरात सरकार गरीब परिवार की छात्राओं को₹25000 छात्रवृत्ति प्रदान करेगी।
  • सरकार के निर्देशानुसार इस योजना में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए गुजरात सरकार में नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना 2024 पोर्टल का शुभारंभ किया है वहीं जाकर आपको इस सरस्वती स्कॉलरशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना पोर्टल को राज्य सरकार द्वारा कुछ समय बाद ऑनलाइन किया जाएगा इसका लिंक बहुत जल्द जनरेट किया जाएगा जहां पर आप योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

Benefits Of Namo Saraswati Scholarship Yojana 2024

नमो सरस्वती छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्राओं को गुजरात सरकार द्वारा निम्नलिखित है लाभ प्रदान किए जाएंगे जिससे विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता व्याप्त होगी। इस योजना में मिलने वाले लाभ निम्नलिखित हैं।

  • गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए पूर्ति वर्ष₹10,000 छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • लाभार्थी छात्र को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड गुजरात द्वारा 12वीं कक्षा में पढ़ाई करने पर 15,000 रुपए प्रति वर्ष छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किए जाएंगे।
  • कुल मिला करें यदि छात्र एक ही राजकीय स्कूल से 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता है तो उसे प्रीति 2 वर्ष में ₹25000 छात्रवृत्ति के रूप में मिलेगा।
  • 11वीं तथा 12वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रों को शैक्षणिक सत्र के अनुसार 10 माह में₹1000 प्रति माह के हिसाब से एक कक्षा में₹10000 मिलेगा। इसी प्रकार से 12वीं कक्षा में पढ़ाई करने पर भी ₹10000 छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त होगा उसके बाद शेष ₹5000 की राशि छात्र को 12वीं कक्षा पास करने के बाद स्कूल छोड़ने पर प्राप्त होगी।
  • यदि छात्र को राज्य सरकार से कोई और छात्रवृत्ति भी प्राप्त हो रही है तो भी उसे इस योजना का पत्र माना जाएगा और इसका लाभ भी प्राप्त होगा।
  • इस योजना का लाभ है लेने के लिए छात्रों की उपस्थिति को स्कूलों द्वारा विद्या समीक्षा केंद्र के ऑनलाइन उपस्थिति पोर्टल पर नियमित रूप से दर्ज करते रहना होगा।
  • गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि यदि किसी छात्र की औसतन उपस्थित 80% से कम रहती है तो इस महीने में उसकी सहायता राशि रोक दी जाएगी।
  • यदि विद्यार्थी किसी विपरीत कारण वश स्कूल में नियमित उपस्थित नहीं रहता या वह स्कूल छोड़कर चला जाता है। ऐसी स्थिति में उसकी अगले माह की सहायता राशि उसको नहीं मिलेगी परंतु पिछले महीनों में दी गई राशि को वापस नहीं लिया जाएगा।
  • यदि कोई छात्र 11वीं या 12वीं कक्षा में फेल हो जाता है और वह अगली बार इसी कक्षा में पढ़ता है तो ऐसे रिपीटिंग छात्र को छात्रवृत्ति राशि उस वर्ष के नियमों के अनुरूप दी जाएगी।

Namo Saraswati Scholarship Yojana 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज।

गुजरात सरकार द्वारा चलाई गई नमो सरस्वती स्कॉलरशिप योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अति आवश्यक है।

  • लाभार्थी छात्र का निवास प्रमाण पत्र (गुजरात डोमिसाइल्ड)
  • लाभार्थी छात्र का आधार कार्ड।
  • छात्र के माता और पिता दोनों का आधार कार्ड।
  • छात्र का जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र।
  • छात्र के परिवार के किसी सदस्य का बैंक खाता विवरण
  • संबंधित शैक्षिक दस्तावेज
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

FAQ’s

Q. नमो सरस्वती स्कॉलरशिप योजना 2024 में आवेदन कैसे करें?

A. इस योजना में आवेदन करने के लिए छात्रों को थोड़ा इंतजार करना होगा।

Q. नमो सरस्वती स्कॉलरशिप योजना की लास्ट डेट कब है?

A. अभी इसका Online Registration Link जारी नहीं किया गया।

Q. नमो सरस्वती योजना क्या है?

A. इस योजना में 11वीं और 12वीं की छात्राओं को ₹25,000 रुपए देने का प्रावधान है।

Leave a Comment