PM Awas Yojana 2024 Apply Online: आज के समय में घर बनाना एक जटिल कार्य हो गया है क्योंकि बढ़ती महंगाई के चलते अपने लिए एक पक्का मकान बनाना बहुत कठिन काम हो चुका है। इसी को ध्यान में रखते हुए PM Awas Yojana 2024 के अंतर्गत करीब परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए 2 लाख 50 हजार रुपए की राशि दी जाती है।
PM Awas Yojana 2024 Apply Online
पीएम आवास योजना की शुरुआत बीजेपी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून 2015 को की थी। पीएम आवास योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले उन सभी परिवारों को मकान बनाने के लिए धन आवंटित करती है जो अपना खुद का घर नहीं बना सकते। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि पीएम आवास योजना में कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं? इसके लिए क्या पात्रता होती है? कौन इसका लाभ प्राप्त कर सकता है? सरकार की इस पहल का उद्देश्य क्या है? और इसमें आपको कितना पैसा दिया जाता है?
PM Awas Yojana 2024 Overview
योजना का नाम | PM Awas Yojana (Rural) and Urban |
कब शुरू की गई? | 25 जून 2015 |
किसने शुरू की? | भारत सरकार |
किसको लाभ प्राप्त होता है? | भारत के सभी वर्गों को |
कितना पैसा मिलता है? | 2 लाख 50 हजार |
कब तक चलेगी? | 2029 |
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि | 31 दिसंबर 2024 |
आने वाले मकानों की संख्या | 3 करोड़ |
पीएम आवास योजना के लाभ
PM Awas Yojana केंद्र सरकार द्वारा शहरों और गांव के लिए शुरू की गई थी। केंद्र सरकार ने भारत की जनता के लिए अनेक योजनाएं चला रखी हैं जिनमें से एक पीएम आवास योजना है। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले मजदूर परिवारों को पक्का घर देने का वादा किया गया है।
- किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त
- महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2024
- नमो सरस्वती छात्रा स्कॉलरशिप योजना
पीएम आवास योजना के द्वारा शहरों और गांवों दोनों के लिए मकान मुहैया कराए जाते हैं। पीएम आवास योजना से जनता को क्या लाभ मिले हैं आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
- पीएम आवास योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को पक्का मकान दिया जाता है।
- इस योजना के तहत लाभार्थी के खाते में ₹40,000 प्रति किस्त के माध्यम से ₹2,50,000 रुपए उनके खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं।
- इस योजना के द्वारा अति गरीब परिवारों को टूटी-फूटी छतों से छुटकारा मिला है।
- झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाले परिवारों को पक्का मकान मिलने से उनकी आर्थिक दशा में सुधार हुआ है।
- प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई इस महत्वाकांक्षी योजना के द्वारा गरीब परिवार पक्का मकान पाकर अपने बच्चों की शिक्षा ग्रहण स्थिति को सुधार रहे हैं।
- गरीब परिवार कच्चे तथा टूटे-फूटे मकान में रहने से बीमारी तथा कुपोषण के शिकार होते थे परंतु पीएम आवास योजना से घर प्राप्त करके उनके स्वास्थ्य में भी सुधार हुआ है।
- पीएम आवास योजना के द्वारा केंद्र सरकार का स्वच्छ भारत मिशन का सपना पूरा हुआ है।
पीएम आवास योजना का उद्देश्य
PMAY (Rural) की जानकारी
केंद्र सरकार द्वारा 25 जून 2015 को चलाई गई पीएम आवास योजना के द्वारा भारत में स्वच्छता मिशन को बढ़ावा मिला है। सरकार की इस पहल के द्वारा कचरा पहाड़ों यानी अपशिष्ट पदार्थ के जमावड़े को खत्म किया गया है।
आपको बता दें कि गरीब परिवारों द्वारा सड़कों तथा खुले में कूड़ा करकट फेंके जाने से भारत में अपशिष्ट पदार्थ प्रदूषण से होने वाली बीमारियां फैल रही थीं। PMAY (Rural) के द्वारा इन सभी समस्याओं पर लगभग 80 फ़ीसदी विजय प्राप्त कर ली गई है।
भारत में 80 फ़ीसदी लोगों के पास अपने पक्के घर हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024 बजट के अंतर्गत गरीब ग्रामीण परिवारों के लिए 2.95 करोड़ अतिरिक्त पक्के मकान बनाने का प्रावधान किया है।
PMAY (Urban) Mission 2.0
पीएम आवास योजना के तहत यदि बात करें पीएम आवास योजना (शहरी) की तो इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने सस्ते खर्चे पर 2022 तक 20 मिलियन पक्के घर बनाने का प्रावधान किया था। 2024 में केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत शहरी गरीब तथा मध्य वर्गी परिवारों को 2.0 प्रोग्राम के तहत एक करोड़ मकान मुहैया कराने को हरी झंडी दिखा दी है।
शहरों में किसे मिलेगा पक्का घर मिलेगा?
सरकार के 2.0 मिशन के अंतर्गत पीएम आवास योजना से 2024 से लेकर 2029 तक एक करोड़ से अधिक पक्के मकान देने का प्रावधान किया गया है। मिशन 2.0 के तहत देश के रियल एस्टेट क्षेत्र में शहरी परिवारों को पक्का मकान खरीदने या किराए पर लेने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
पीएम आवास योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी तथा ईडब्ल्यूएस सभी वर्ग के परिवारों को सब्सिडी पर मकान दिए जाएंगे।
झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले परिवारों को सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ जैसे पानी, बिजली आदि पक्के मकान की भी व्यवस्था कराई जाएगी। 2.0 शहरी पीएम आवास योजना का लक्ष्य 2024 से 2029 तक बढ़ा दिया गया है और इसमें एक करोड़ मकान गरीब शहरी परिवारों को दिए जाने का प्रावधान है।
पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत किन लोगों को मिलेगा मकान?
पीएम आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को दिया जाएगा। सरकार परिवार के किसी एक सदस्य को मकान देगी। परिवारों को अगले 5 सालों तक पक्का घर दे दिया जाएगा। 2024 में ग्रामीण क्षेत्रों में दो करोड़ मकान बनवाना सुनिश्चित किया गया है। आईए जानते हैं कि पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत किन लोगों को पक्का घर मिलेगा?
- गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार चाहे वह किसी भी जाति या वर्ग का हो सभी को लाभ प्राप्त होगा।
- पीएम आवास योजना के तहत झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाले परिवार जिनकी आय ₹1 लाख प्रतिवर्ष से अधिक नहीं है उनका लाभ दिया जाएगा।
- ऐसे गरीब परिवार जिनमें कोई 25 वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति कमाने वाला ना हो अर्थात उसे परिवार की कुल वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम हो उन्हें लाभ देने का प्रावधान है।
- ऐसे परिवार जो उत्तर प्रदेश के श्रम विभाग में पंजीकृत हो उसे पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
- जिस परिवार के घर में मोटरसाइकिल कर तथा ट्रैक्टर आदि ना हो उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।
- वे गरीब एवं मध्यम वर्गी परिवार जो आयकर दाता नहीं है उन्हें इस योजना में लाभार्थी माना जाएगा।
- वे परिवार जो भूमिहीन है तथा उनके पास रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है मजदूरी करके अपना भरण पोषण करते हैं उन परिवार को पीएम आवास योजना का लाभार्थी बनाया जाएगा।
- ऐसे परिवार जो गंभीर बीमारी से जूझ रहा हो और उनके परिवार में कोई विकलांग सदस्य तथा कमाने वाला कोई ना हो ऐसे परिवारों को लाभ दिया जाएगा।
PM Awas Yojana 2024 Apply Online करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आई डी कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति का प्रमाण
- 75% विकलांग प्रमाण पत्र (यादि है)
- बैंक खाता पासबुक
- भौतिक सत्यापन का विवरण
- आधार कार्ड तथा बैंक खाता रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- नव भारती के पास एक स्वप्रमाणित घोषणा पत्र होना चाहिए। जिसमें पक्का मकान न होने की घोषणा की गई हो।
इन सभी दस्तावेजों के द्वारा लाभार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी प्रकार से आवेदन कर सकते हैं। पीएम आवास योजना के तहत गांव में रहने वाले गरीब परिवारों को दो कमरों वाला घर प्रधान है किया जाएगा।
PM Awas Yojana 2024 Apply Online Prosses
पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए आपको कैसे रजिस्ट्रेशन करना होगा? अब इसके बारे में जानेंगे। इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आप PMAY–G पोर्टल पर जाते हैं।
आपको बता दें कि जनगणना 2011 के अंतर्गत सरकार के पास सभी परिवारों का डाटा उपलब्ध है। इसी के तहत पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चुना जाता है।
चूंकि जनगणना 2011 में की गई थी इसलिए परिवारों की आय का आकलन नहीं किया जा सकता। इसके अंतर्गत आप 2024 में भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिसका प्रोसेस नीचे दिया गया है।
- सबसे पहले आपको पीएम आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in पर जाना होता है।
- उसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुलता है जिसमें आप अपनी सभी जानकारियां सही प्रकार से भर लेते हैं।
- उसके बाद एक सर्च बॉक्स में आधार कार्ड नम्बर भरने के लिए बोला जाता है जिसके द्वारा यदि आप पीएम आवास योजना में 2011 की जनगणना के पात्र हैं तो आप आधार नंबर डालकर अपने नाम की खोज करते हैं।
- यदि आपका नाम आधार कार्ड द्वारा सर्च करने पर मिल जाता है तब आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन खुल जाता है।
- उसके बाद अपने द्वारा भरी गई सभी जानकारियां आवेदन पत्र में एक बार चेक करें। उसके बाद सबमिट बटन को दबाएं।
- उसके बाद आपके सामने दस्तावेजों को अपलोड करने का ऑप्शन खुलेगा। इन सभी दस्तावेजों को रिक्वायर्ड साइज के अनुसार स्कैन कर लें और फिर सभी दस्तावेजों को एक-एक करके अपलोड कर दें।
- अंतिम चरण में आपके मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर जेनरेट करके भेज दिया जाएगा। इस रजिस्ट्रेशन नंबर को आप संभाल कर रखें।
उसके बाद ग्राम विकास अधिकारी द्वारा आपका भौतिक सत्यापन किया जाएगा। यदि आप पीएम आवास योजना 2024 के पात्र पाए जाते हैं तो उसके बाद आपकी पहली किस्त आ जाती है।