PM Vishwakarma Yojana 2024: यहां से मिलेगा ₹3 लाख का लोन और 15,000 रुपए

PM Vishwakarma Yojana 2024: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम विश्वकर्मा योजना को हाल ही में अपडेट किया गया है इसके अंतर्गत छोटे उद्योगों तथा कारीगरों को और भी ज्यादा फायदा पहुंचाया गया है। इस योजना का उद्देश्य कुशल कामगारों को वित्त मुहैया करवाना और उन्हें ट्रेनिंग देकर और भी अधिक कुशल बनाना है। इसी योजना के अंतर्गत फ्री सिलाई मशीन योजना को महिला कारीगर (दरज़ी) के लिए शुरू किया गया है।

ट्रेनिंग प्राप्त करने के दौरान उन्हें प्रतिदिन ₹500 की राशि भी प्रदान की जाती है। PM Vishwakarma Yojana 2024 के द्वारा आप तीन लाख रुपए तक का लोन भी प्राप्त कर सकते हैं जिसकी ब्याज दर 5% वार्षिक होती है। PM Vishwakarma Yojana 2024 के अंतर्गत आज हम आपको इसके फायदों के बारे में बताने वाले हैं।

PM Vishwakarma Yojana 2024 के अंतर्गत आप अपने स्किल को उच्च स्तर पर लेकर जा सकते हैं और अपना खुद का व्यवसाय करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2023 को इस योजना की घोषणा की थी। उसके बाद 17 सितंबर 2023 को इसे पूरे देश में PM Vishwakarma Yojana लागू कर दिया गया था। PM Vishwakarma Yojana 2024 के द्वारा 2.5 करोड़ से अधिक पारंपरिक कारीगरों को लाभ प्राप्त किया जा चुका है।

PM Vishwakarma Yojana 2024 का उद्देश्य कुशल कारीगरों तथा शिल्पकारों और बुनकरों के उत्पादों को विदेशी स्तर पर ले जाने के लिए उनकी कलाओं को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत कारीगरों को अपने उत्पादों की स्थिति सुधारने के लिए सहायता प्रदान की जाती है। भारत में कई प्रकार के कारीगर होते हैं उन्हें पीएम विश्वकर्म योजना में पंजीकृत होना आवश्यक है।

इस योजना के तहत उन्हें अनेक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं जैसे व्यवसाय सुरक्षा, ऋण सुरक्षा बीमा सुरक्षा आदि। वैसे तो केंद्र सरकार ने अनेक प्रकार की योजनाएं भारत के हर एक व्यक्ति के लिए शुरू की हैं। जिनमें से एक PM Vishwakarma Yojana है जो छोटे कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करने का अवसर देती है। आज इस आर्टिकल में हम प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। इसका क्या उद्देश्य है, क्या लाभ हैं, आवेदन प्रक्रिया क्या है, आवश्यक दस्तावेज क्या हैं तथा नियम व शर्तें। इन सभी के बारे में इस आर्टिकल में आपको सटीक जानकारी प्राप्त होगी।

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना 2024 का उद्देश्य

  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 के अंतर्गत ऐसे गरीब और वित्त विहीन कारीगरों को सहायता प्रदान की जाती है जो अपना निजी उत्पाद बनाकर बाजारों में बेचते हैं।
  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत छोटे उद्यमियों को अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए भी मदद दी जाती है
  • उत्पाद की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए कारीगरों एवं शिल्पकारों को विशेषज्ञों द्वारा उचित ट्रेनिंग की व्यवस्था भी इस योजना के तहत कराई जाती है।
  • भारत को विकसित दिशा की ओर ले जाने के लिए छोटे कारीगरों और शिल्पकारों का बहुत अधिक महत्व है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने उनकी स्थिति सुधार के लिए कदम बढ़ाया है।
  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों की उत्पादकता क्षमता को बढ़ाने और उन्हें आधुनिक मशीनों से काम करने के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।
  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 के तहत कुशल कारीगरों एवं शिल्पकारों को अपनी उत्पादकता बढ़ाने के लिए ऋण सुरक्षा प्रदान की जाती है तथा ऋण के ब्याज में भी छूट दी जाती है।
  • इन कारीगरों के व्यवसाय को डिजिटल इंडिया के माध्यम से एक ब्रांड के रूप में बाजारों में उतारा जाएगा और उनको मार्केटिंग के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 के मुख्य लाभ

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 के तहत लघु व्यवसायों, छोटे कारीगरों तथा शिल्पकारों के उत्पादों में गुणवत्ता लाने के लिए केंद्र सरकार नए कदम बढ़ा रही है। ऐसे कारीगरों की उत्पादकता को डिजिटल भारत के माध्यम से बाजारों में लिंक किया जा रहा है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के मुख्य लाभ क्या हैं आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

प्रशिक्षण व्यवस्था

  • प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना में पंजीकृत होने के बाद आपको 5 से 7 दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इसके अंतर्गत 40 तथा 120 घंटे के प्रशिक्षण प्रदान किए जाते हैं। इस प्रशिक्षण में नामांकन करने के बाद कारीगर को ₹500 प्रतिदिन भी दिए जाते हैं।

मान्यता प्राप्त अथवा रजिस्टर्ड

  • PM Vishwakarma Yojana 2024 के तहत लाभार्थी को पंजीकरण करने के बाद उसे एक आईडी कार्ड तथा प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद एक प्रमाण पत्र दिया जाता है। जिसके द्वारा वह किसी भी प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी प्राप्त कर सकता है जिसके अंतर्गत उसे वरीयता प्रदान की जाती है।

कार्य हेतु टूल किट राशि

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना 2024 का जब लाभार्थी प्रशिक्षण पूर्ण कर लेता है। उसके बाद उसे प्रमाण पत्र के साथ-साथ 15,000 रुपए की राशि उसके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है ताकि वह अपना कार्य करने के लिए टूल किट ले सके।

डिजिटल लेनदेन का लाभ

इस योजना में पंजीकृत कारीगर तथा शिल्पकार हर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर ₹1 रुपए का लाभ प्राप्त करता है। इस योजना में पंजीकृत बैंक खाते से यदि आप डिजिटल लेनदेन करते हैं तो आपको प्रत्येक लेनदेन पर ₹1 अतिरिक्त दिया जाता है।

तुरंत लोन की सुविधा

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 के अंतर्गत यदि आप लोन लेने के इच्छुक हैं तो आपको सुरक्षा सहित उद्यम को फैलाने तथा विकसित करने के लिए ऋण के रूप में ₹3,00000 प्रदान किए जाते हैं। जिसे चुकाने की वर्तमान में कोई समय सीमा नहीं है। इसके अंतर्गत यदि आपके द्वारा लिया गया पहला लोन समय से पहले चुकाया जाता है जिसकी सीमा 18 महीने की होती है तो उसके बाद आपको 2024 के नियमों के अंतर्गत ₹3 लाख रुपए का लोन प्रदान किया जाता है। जिसकी कोई समय सीमा नहीं है। इस लोन की ब्याज दर 5% वार्षिक है।

मार्केटिंग की सुविधा

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत आप अपने उत्पादों का प्रचार बिल्कुल मुफ्त कर सकते हैं। योजना के द्वारा अनेक तरीकों के मध्यम से मार्केटिंग की जाती है जैसे E Commerce, Trade Fair, Exibition, Social Media, Broadcasting आदि।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 के लिए आवश्यक पात्रता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्म योजना को भारत में पारंपरिक स्किल को उजागर करके उनकी दशा में सुधार करने के लिए लागू किया है। भारत के प्रतिभावान कारीगरों तथा शिल्पकारों, मिस्त्रियों आदि की कला को निखारने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी। यदि आप इस योजना के लिए पात्र हैं और इसमें पंजीकृत होना चाहते हैं तो PM Vishwakarma Yojana 2024 के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वे कारीगर पात्र होंगे जिन पर निम्नलिखित योग्यताएं हैं।

कारीगर तथा शिल्पकार के प्रकार

  • नाई
  • मोची
  • धोबी
  • दर्ज़ी
  • सोनार
  • लौहार
  • कुम्हार
  • मूर्तिकार
  • कारपेंटर
  • मालाकार
  • राज मिस्त्री
  • नाव निर्माता
  • अस्त्र निर्माता
  • चटाई बनाने वाला
  • ताला चाभी निर्माता
  • खिलौने बनाने वाला
  • टूल किट बनाने वाला
  • मछली जाल बनाने वाला

इन्ही के अंतर्गत निम्नलिखित कारीगर, बुनकर तथा शिल्पकार जैसे–
कवच बनाने वाला, पत्थर तोड़ने वाला, पत्थर को तरासने वाला, गुड़िया बनाने वाला, चटाई बनाने वाला बुनकर, ईंट बनाने वाला, झाड़ू बनाने वाला, ब्रश बनाने वाला, टोकरी बनाने वाला तथा कॉयर बुनने वाला। ये सभी पारंपरिक कारीगर भी इस योजना के अंतर्गत आते हैं।

अन्य ऋण लाभार्थी

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी ने अन्य किसी बैंक या संस्थान तथा केंद्र सरकार की किसी अन्य योजना से ऋण न लिया हो तथा पिछले 5 वर्षों के अंतराल में लाभार्थी ने किसी अन्य योजना से लाभ न ले रखा हो। इस योजना के तहत परिवार के सिर्फ एक सदस्य को ही लाभ प्राप्त हो सकता है। यदि उस लाभार्थी की सरकारी नौकरी है या वह टैक्स के दायरे में आता है ऐसी स्थिति में उसे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो सकता।

सरकारी कर्मचारी

PM Vishwakarma Yojana 2024 का लाभार्थी किसी सरकारी पद पर आसीन नहीं होना चाहिए। यदि परिवार में एक सरकारी नौकरी है तब भी इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया जा सकता।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 आवश्यक दस्तावेज़

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपके पास सभी वैध दस्तावेजों का होना आवश्यक हैं। आपको इसके लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड स्लिप में नाम
  • बैंक खाता पास बुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • आयु प्रमाण पत्र

उपरोक्त दिए गए सभी दस्तावेज वैध होने अनिवार्य हैं। क्योंकि यदि किसी भी दस्तावेज में कोई त्रुटि नजर आती है तो लाभार्थी का आवेदन निरस्त किया जा सकता है और उसे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से वंचित रखा जा सकता है।

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना 2024 पंजीकरण प्रक्रिया (Registration)

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना 2024 के लिए यदि आप पात्र हैं तो अपने नजदीकी CSC यानी कॉमर्स सर्विस सेंटर पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करवा लें। उसके बाद आपको एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सेंड किया जाता है। उसे डालकर योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन पत्र को भरना सुनिश्चित करें। आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को पूर्ण करना होता है।

Step1 सबसे पहले PM Vishwakarma Yojana के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा और अप्लाई बटन पर क्लिक करना होगा।

Step2 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://pmvishwakarma.gov.in/Login जाएं और अब आपको अप्लाई बटन पर क्लिक करना होगा और उसमें अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भरकर CSC पर लॉगिन करना होगा।

Step3 उसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर तथा मोबाइल नंबर को भरकर ओटीपी के माध्यम से सत्यापित यानी वेरीफाई करना होगा।

Step4 अब आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा इसमें अपनी सभी जानकारी सही प्रकार से भरें और फाइनल सबमिट के बटन को दबाएं।

Step5 आवेदन पत्र भरने के बाद आपको सभी दस्तावेजों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।

Step6 यहां पर आपको पीएम विश्वकर्मा योजना का सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा यहां से अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लें।

Step7 इस सर्टिफिकेट में आपको विश्वकर्मा योजना में कार्य करने के लिए एक आईडी प्रोवाइड कराई जाएगी उस आईडी से आप प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना में लॉगिन करें।

Step8 इस फाइनल स्टेप में आपके सामने योजना का मुख्य फार्म खुल कर आएगा। इसमें आप सभी जानकारी भरकर सबमिट कर दें उसके बाद आप इस योजना में पात्र बन जाएंगे

FAQs

Q प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है?

A प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पारंपरिक कारीगरों तथा शिल्पकारों की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण, ऋण तथा टूलकिट जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

Q प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 की लास्ट डेट कब है?

A प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की कोई लास्ट डेट नहीं है

Q प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 में आवेदन कैसे करें?

A प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और रजिस्ट्रेशन करें तथा अपने दस्तावेज अपलोड करें।

Q पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ किसको दिए जा सकता है?

A इसका लाभ महिला तथा पुरुष जो उपरोक्त दिए गए कार्यों की सूची का कारीगर है वह प्राप्त कर सकता है।

Q पीएम विश्वकर्मा योजना में कोन कोन सी जाति आती हैं?

A प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में भारत की सभी जाति हिस्सा ले सकती हैं।

Q पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 के लिए कोन पात्र हैं?

A 18 प्रकार के कारीगर तथा शिल्पकार जो इस आर्टिकल में उपरोक्त लिखित हैं

Leave a Comment