Rashan Card New Rules 2024: अब फिंगरप्रिंट से नहीं बल्कि OTP से मिलेगा राशन | बदल जायेंगे राशन कार्ड के नियम जानें

Rashan Card New Rules 2024: राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है कि अब राशन में फिंगरप्रिंट लगाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी और सभी राशन ले सकेंगे। ई पॉश मशीन से अब आपको राशन लेने के झंझट से छुटकारा मिल चुका है। अब कोटेदार के पास लगने वाली लंबी लाइन से आप बच सकेंगे।

Rashan Card New Rules 2024

यदि बात करें Rashan Card New Rules 2024 की तो उत्तर प्रदेश खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने मन बनाया है कि जो वृद्ध हैं, बीमार रहते हैं तथा मजदूरी करने के लिए बाहर चले जाते हैं ऐसे राशन कार्ड धारक समय पर कोटा लेने के लिए नहीं पहुंच पाते और उनके अंगूठे या फिंगरप्रिंट खाद्यान्न लेने के लिए मशीन में मैच नहीं हो पाते हैं। उन्हें अब अपने मोबाइल ओटीपी के द्वारा राशन मिल सकेगा। यह समस्या देखते हुए सरकार वृद्धा अवस्था में फिंगरप्रिंट ई पॉश मशीन में कैप्चर नहीं होने वालों के लिए मोबाइल ओटीपी नियम ला रही है।

Rashan Card New Rules 2024

इस समस्या के समाधान के लिए Rashan Card New Rules 2024 के मुताबिक सरकार मोबाइल ओटीपी सिस्टम को लागू करने जा रही है। इस सिस्टम के लागू होने से आपको मशीन पर फिंगरप्रिंट लगाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी और आपको हर महीने राशन बहुत ही आसानी से मिल सकेगा। ऐसे लोग जो बूढ़े हो चुके हैं या मेहनत मजदूरी करने के लिए बाहर चले जाते हैं और कोटेदार के पास नहीं पहुंच पाते हैं

इसलिए एक दिन बीत जाने के बाद कोटेदार उन्हें खाद्यान्न नहीं देता है। इस समस्या का समाधान खोजा जा चुका है। अब राशन कार्ड धारक के रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी के द्वारा राशन मिल सकेगा। Rashan Card New Rules 2024 के अनुसार आपको बता दें कि अभी इस व्यवस्था को उत्तर प्रदेश के कानपुर में लागू किया गया है। आने वाले कुछ महीनों में यह पूरे उत्तर प्रदेश तथा उसके बाद पूर्ण भारत में लागू हो जाएगी।

फिंगरप्रिंट के बिना राशन लेने के लिए ये करना होगा।

इस Rashan Card New Rules 2024 में आपको अपने जिले के खाद्य एवं आपूर्ति दफ्तर पर जाना होगा और वहां एक प्रार्थना पत्र लिखकर उसमें अपना मोबाइल नंबर लिखकर खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को देना होगा। जिससे वह आपका मोबाइल नंबर राशन कार्ड में रजिस्टर्ड कर देंगे। उसके बाद आप सिर्फ मोबाइल नंबर के OTP से अपनी पहचान बता पाएंगे और राशन को वेरीफाई कर पाएंगे। इसके साथ ही आपको राशन लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

आपको बता दें कि जिला खाद्य एवं आपूर्ति द्वारा महीने में एक तारीख निश्चित की जाती है जब कोटेदार राशन का वितरण करता है। इसलिए राशन कार्ड धारक इसी दिन कोटेदार के पास जाकर ई पॉश मशीन में अपना मोबाइल नंबर डालेंगे जिसे ओके करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।

उसके बाद कोटेदार आपसे ओटीपी नंबर पूछेगा अगर वह नंबर सही होता है तो आपको राशन मिल जाएगा अब धारक को ई पॉश मशीन में फिंगरप्रिंट लगाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। आने वाले कुछ महीनों में इसे पूरे भारत में लागू कर दिया जाएगा।

मोबाइल OTP के द्वारा किनको मिलेगा राशन?

बता दें कि यह प्रक्रिया उन्हीं राशन कार्ड धारकों पर लागू होगी जिनके राशन में केवल एक यूनिट है तथा मजदूरी करने से उनके फिंगरप्रिंट मैच नहीं हो पाते हैं और ऐसे धारक जो वृद्ध हो चुके हैं उनके भी फिंगरप्रिंट में काफी समस्याएं आती हैं। इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ओटीपी के माध्यम से राशन मुहैया करवाएगी।

भारत में निम्न प्रकार के राशन कार्ड धारक होते हैं

APL राशन कार्ड धारक

APL राशन कार्ड धारक वे हैं जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करते हैं यानी जिनकी आय ₹2.5 लाख रुपए से अधिक होती है उनका एपीएल राशन कार्ड बनाया जाता है। इस पर उन्हें 10 से 15 किलो तक राशन प्राप्त होता है जो प्रति माह देय होता है।

BPL राशन कार्ड धारक

बीपीएल राशन कार्ड वह राशन कार्ड है जिसमें गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को राशन दिया जाता है। इस राशन कार्ड धारक को हर महीना मुफ्त तथा सस्ते दामों में राशन प्राप्त होता है, बिजली का कनेक्शन भी मुफ्त दिया जाता है जिसका कोई बिल देय नहीं होता है।

इसके अंतर्गत 10 लाख रुपए तक का लोन भी लिया जा सकता है तथा इस राशन कार्ड के द्वारा पीएम आवास योजना का लाभ सबसे पहले प्राप्त होता है। BPL धारक परिवारों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है तथा गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाता है और इस पर सब्सिडी भी मिलती है। भारत में बीपीएल राशन कार्ड धारकों की संख्या इस समय लगभग 6.50 करोड़ है।

AAY राशन कार्ड धारक

अंतोदय राशन कार्ड धारकों की संख्या भारत में लगभग 23 फीसदी है। इसके अंतर्गत अंत्योदय कार्ड धारक को₹2 प्रति किलोग्राम गेहूं तथा ₹3 प्रति किलोग्राम चावल प्रदान किए जाते हैं। अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने 5 वर्ष तक राशन मुफ्त देने की घोषणा की थी।

इसके अंतर्गत हर परिवार को 35 किलो राशन प्रति महीना मुफ्त दिया जाता है। जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की थी इसके अंतर्गत 81 करोड़ 35 लाख लाभार्थियों ने राशन कार्ड के अंतर्गत 5 वर्षों तक मुफ्त राशन लेने की पात्रता को पूर्ण किया है अतः इस योजना से सभी राशन कार्ड धारकों को अगले 5 वर्षों तक मुफ्त राशन देने की व्यवस्था है।

यह भी पढ़ सकते हैं–

PHH राशन कार्ड धारक

प्राथमिकता प्राप्त परिवार राशन कार्ड PHH के अंतर्गत लाभार्थी को प्रति महीना 5 किलो राशन प्राप्त होता है जिसमें परिवार के प्रत्येक सदस्य को यानी एक यूनिट के हिसाब से 5 किलो राशन दिया जाता है। हाल ही में शुरू की गई गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अगले 5 वर्षों तक मुफ्त राशन मुहैया कराया जाएगा। PHH राशन कार्ड में₹3 किलोग्राम गेहूं,₹2 किलोग्राम चावल तथा ₹1 किलोग्राम मोटे अनाज की व्यवस्था है।

1 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत सभी राशन कार्ड धारकों को एक समान करते हुए हर महीना राशन देने का प्रावधान किया गया है। लेकिन समस्या यह आ रही है कि कुछ राशन कार्ड धारक जो राजमिस्त्री तथा मजदूरी का कार्य करते हैं और जो अधिक वृद्ध हो चुके हैं और वो परिवार के मुखिया हैं।

उनके फिंगरप्रिंट अक्सर मिट जाते हैं जिससे उन्हें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा निर्धारित की गई तारीख पर राशन नहीं मिल पाता क्योंकि मशीन फिंगरप्रिंट मशीन के अंदर उनके फिंगरप्रिंट मैच नहीं हो पाए जिससे वह राशन से वंचित रह जाते हैं इसलिए सरकार ने इस समस्या को सुलझाने के लिए इन राशन कार्ड आधार को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी के द्वारा राशन दिए जाने करके व्यवस्था की है।

FAQ’s

Q. कौनसा राशन कार्ड गरीब लोगों के लिए होता है?

A. बी पी एल राशन कार्ड गरीबों के लिए होते हैं जिसमें फ्री बिजली कनेक्शन, पी एम आवास योजना का लाभ, बच्चों को मुफ्त शिक्षा आदि सुविधाएं मिलती हैं।

Q राशन कार्ड बन रहा है या नहीं कैसे पता करें?

A नए राशन कार्ड का स्टेटस जानने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आधिकारिक पोर्टल nfsa.gov.in पर जाएं। उसके बाद फूड एंड सप्लाई पोर्टल पर अपना राज्य चुनें। फिर आवेदन की स्थिति को देखें।

Q राशन कार्ड में अपना नाम कैसे चैक करते हैं?

A राशन कार्ड में अपना नाम चेक करने के लिए पहले अपने राज्य के आधिकारिक पोर्टल जैसे nfsa.gov.in par आएं फिर राज्य, जिला, ब्लॉक और फिर ग्राम पंचायत, उसके बाद कोटा दुकान का नाम डालें और फिर लिस्ट देखें।

Q राशन कार्ड बन चुका है उसे कैसे चैक करें?

A राशन कार्ड बनने के बाद आपके मोबाइल पर एक SMS आ जाता है जिसमे आपके राशन कार्ड का नंबर लिखा होता है।

Leave a Comment